– Advertisement –
Jaunpur News: अधिकतम मुकदमों के निस्तारण को लेकर हुई बैठक
जौनपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में एक्सीडेंट क्लेम से जुड़े अधिकतम मुकदमों के निस्तारण के लिये पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में नवगठित अपर जिला अशोक कुमार यादव व हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट की बेंच में बैठक की गई। इस दौरान मुकदमों के त्वरित निस्तारण पर विचार व्यक्त किये गये। अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा कई वर्षों तक आरोप पत्र न्यायालय में समय पर न भेजे जाने को लेकर रोष जताया।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

ट्रिब्यूनल जज द्वारा इस संबंध में अवगत कराया गया कि पुलिस अधीक्षक को नई विधि व्यवस्था के तहत दिशा निर्देश दिये गये हैं जिनका शीघ्र अनुपालन होगा। नई व्यवस्था के तहत अब पुलिस को ऑनलाइन विवेचना से संबंधित सभी प्रपत्र कोर्ट में भेजने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किये गये हैं। अधिकतम मुकदमों के निस्तारण पर बल दिया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी अशोक कुमार यादव व शिवानी, अधिवक्ता सूर्य प्रकाश सिंह, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, जेपी सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, निलेश निषाद, अवधेश यादव, ईश्वर यादव, अरविंद अग्रहरी, शोभनाथ यादव, सुरेंद्र कुमार पांडेय, केके शर्मा आदि उपस्थित रहे।
– Advertisement –