Jaunpur News: राजन सिंह ने किया बूथों का सत्यापन
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय मण्डल महामंत्री राजन सिंह के नेतृत्व में बूथों का सत्यापन एवं पुनर्गठन किया गया। इस दौरान विधानसभा मछलीशहर के सेक्टर कुरनी के निजामुद्दीनपुर बूथ संख्या 88 व पहसना बूथ संख्या 89 शक्ति केंद्र पर बूथ अध्यक्ष निजामुद्दीनपुर स्वामी प्रसाद दूबे व बूथ अध्यक्ष पहसना प्रभाशंकर सिंह के बूथों का सत्यापन एवं पुनर्गठन किया गया। राजन सिंह द्वारा प्रत्येक बूथ पर 21 की संख्या का सत्यापन किया गया। इस मौके पर सेक्टर संयोजक विपिन सिंह, नीलेश सिंह, गणेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

The post Jaunpur News: राजन सिंह ने किया बूथों का सत्यापन appeared first on Tejas Today.