Jaunpur News: दो दिवसीय नैक कार्यशाला का हुआ समापन
पराऊगंज, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और महाविद्यालयों में नैक की अनिवार्यता विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर शनिवार को मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कुलपति प्रो. डीडी दूबे उपस्थित रहे। कार्यशाला समापन के पश्चात महाविद्यालय सभागार में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ के समन्वयक डा. राघवेन्द्र पांडेय एवं संयोजिका डा. पूनम सिंह ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महाविद्यालय के छात्राओं को महिला सशक्तीकरण विषय की महत्ता और महिला शिक्षा में इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता के विषय में बताया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डा. रमेश मणि त्रिपाठी ने किया। गोष्ठी में बीएड विभाग के डा. सीबी पाठक, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. श्री निवास तिवारी एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के पंकज कुमार मिश्रा ने विचार प्रस्तुत किये। वहीं कार्यशाला के द्वितीय सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डा. डीडी दूबे, डा. जेपीएन मिश्र कुलसचिव नाइपर हैदराबाद, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र टीडी कॉलेज डा. अरुण कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं संस्थापक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर डा. डीडी दूबे ने कहा कि छात्र-शिक्षक सम्बन्ध बहुत महत्वपूर्ण है, शिक्षकों को गुणवान और चरित्रवान होना चाहिये। कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डा. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नैक वर्तमान समय की मांग है जिससे उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता सुधारा जा सके। इस अवसर पर कई महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रोफेसर, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
The post Jaunpur News: दो दिवसीय नैक कार्यशाला का हुआ समापन appeared first on Tejas Today.