Jaunpur News: जेसीआई संस्कार ने किया अन्नदाता का सम्मान
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सामाजिक रचनात्मक एंव व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआई संस्कार प्रत्येक माह अलग-अलग विधाओं के लोगों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं। इसी कड़ी में शनिवार की अपराह्न एक अन्नदाता को कीटनाशक दवा व छिड़काव की मशीन भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

संस्थाध्यक्ष शाहिद नईम ने बताया कि जेसीआई संस्कार संस्था प्रत्येक माह अलग-अलग विधा के लोगों को सम्मानित करती है जिससे समाज के लोगों को उनकी उपयोगिता का एहसास रहे। भारत कृषि प्रधान देश है और किसान भारत की अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा हैं किसान खुशहाल रहे तभी देश खुशहाल रहेगा। इस कड़ी में क्षेत्र अंतर्गत सहावै गांव निवासी राम उजागिर यादव एवं अजय यादव को खेती में सहुलियत के लिए कीटनाशक छिड़काव मशीन देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एख़्ालाक खान, गुलाम साबिर, ज़ीशान नईम, नसीम अहमद, सिराज आतिश ने सहभागिता दर्ज कराई।
The post Jaunpur News: जेसीआई संस्कार ने किया अन्नदाता का सम्मान appeared first on Tejas Today.