Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में तीन घायल
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने सूचन पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर तहसील के सिल्हीपुर गांव निवासी मतई लाल (55) पुत्र पंचम, विजय बहादुर (18) पुत्र रामजन बाइक से अपने रिश्तेदारी जा रहा था रु धौली बाजार समीप जीप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

दूसरी घटना क्षेत्र के कौडि़या बाजार समीप अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से सुरिश गांव निवासी जितेंद्र (28)पुत्र रविन्दर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
The post Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में तीन घायल appeared first on Tejas Today.