Jaunpur News: ईओ ने हटवाया अतिक्रमण
कृपाशंकर यादव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर छः में इंटर लॉकिंग मार्ग पर किये गये अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर ईओ जफराबाद ने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर अतिक्रमण को हटवा दिया।
जानकारी के अनुसार जफराबाद नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 शेखवाड़ा में गुलाब चंद नाम के एक व्यक्ति द्वारा नगर पंचायत द्वारा बनवाये गये इंटर लॉकिंग मार्ग पर कई महीनों से गोबर रखकर अतिक्रमण किया गया था। गोबर रखे जाने से गंदगी फैल रही थी। आस-पास के लोगों को ऐतराज हुआ। कस्बे के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत ईओ कुँवर गौरव सिंह को दिया।

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ईओ कुँवर गौरव सिंह अपने कर्मियों के साथ पहुंचकर उक्त अतिक्रमण को देखे तो वहां उन्होंने इंटरलाकिंग मार्ग पर पशुओं के गोबर रखकर अतिक्रमण पाया। उन्होंने तत्काल सफाईकर्मियों को लगवाकर अतिक्रमण को हटवा दिये और गुलाब चंद को हिदायत दिये कि यदि दोबारा ऐसा किया गया तो कार्रवाई की जायेगी। अतिक्रमण को तत्काल हटवाने से स्थानीय लोगों ने ईओ कुँवर गौरव सिंह की प्रशंसा की।
इस दौरान नगर पंचायत कर्मी राजमन, सत्येंद्र नारायण तिवारी, ओमकार यादव, सेराज, दीपक शुक्ल, सलीम, राकेश गुप्ता, आकाश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
The post Jaunpur News: ईओ ने हटवाया अतिक्रमण appeared first on Tejas Today.