Jaunpur News: दोनों पक्षों को सुनकर भूमि विवाद के मामलों का करें निस्तारणः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बदलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 10 शिकायतों के प्रार्थना पत्र आये, जिसमें से 04 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। 03 मामलों में राजस्व एवं लेखपाल की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर निस्तारण हेतु आदेशित किया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर दोनों पक्षों को सुनकर भूमि-विवाद के मामलों का निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, उपजिलाधिकारी बदलापुर संजय मिश्र आदि उपस्थित रहे।
The post Jaunpur News: दोनों पक्षों को सुनकर भूमि विवाद के मामलों का करें निस्तारणः डीएम appeared first on Tejas Today.