Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान
चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम क्षेत्र में लगा जियो नेटवर्क महीनों से खराब चल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत हेल्पलाइन कॉल सेंटर पर संबंधित क्षेत्र के जियो कर्मचारियों व अधिकारियों से की। इसके बाद भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

लोगों का कहना है कि लाइट होने के बावजूद भी टावर में भारी खराबी होने के कारण बार-बार नेटवर्क फेल हो जाता है। युवाओं ने नेटवर्क खराब होने पर प्रदर्शन किया। जियो कम्पनी के लोगों से जल्द से जल्द नेटवर्क समस्या का समाधान करने की मांग किया। इस मौके पर पंकज मोदनवाल, गौतम गिरी, अनिल साहू, हिमांशु माली, अभिलाष गुप्ता, मोनी पांडेय आदि मौजूद रहे।
The post Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान appeared first on Tejas Today.