Jaunpur News: विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें खिलाड़ी
कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर सद्भावना दौड़ का किया शुभारंभ
जौनपुर। भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा घोषित सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित एकलव्य स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने मेजर ध्यानचन्द के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सद्भावना दौड़ की शुरूआत की गयी।

विशिष्ट अतिथि वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने खेल गतिविधियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि क्रीड़ा के प्रेरणास्रोत हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द हैं। उन्होने खिलाड़ियोें का उत्साहवर्धन करते हुये खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अपनी सहभागिता करने हेतु विश्वविद्यालय तथा राष्ट्र का नाम ऊँचा करने का संदेश दिया।
वित्त अधिकारी ने खेलकूद परिषद की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर की एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
बीएन सिंह परीक्षा नियंत्रक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेलकूद परिषद के सचिव डा. आलोक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। संयुक्त सचिव डा. विजय प्रताप तिवारी ने आभार व्यक्त किया। संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, रजनीश कुमार सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डा. राजेश सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अल्का सिंह चौहान, विजय प्रकाश, भानु प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
The post Jaunpur News: विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें खिलाड़ी appeared first on Tejas Today.