– Advertisement –
यह हस्ताक्षर मात्र नहीं बल्कि दलाल को भस्म करने का महायज्ञ चल रहा है: डीएम सिंह
ओबैदुल्ला असरी
भदोही। औराई के बभनौटी बाजार के उचेठा कामाख्या मंदिर पर जिले में चल रहे हस्ताक्षर अभियान को बल देने युवा नेता डीएम सिंह गहरवार वहां पहुंचे। युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में वहां पर युवा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि यह हस्ताक्षर मात्र नहीं है बल्कि दलाल, चोर, बेईमान, भगोड़ों को भस्म करने का महायज्ञ चल रहा है। ऐसे जनप्रतिनिधियों का खुलकर विरोध करूंगा जो आजतक जनपद में न तो विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई और न ही अस्पताल दिया और न ही युवाओं के रोजगार के लिए कोई ठोस कदम उठाया। ऐसे शोषणकर्ताओं का परित्याग करना होगा। जो भदोही के भविष्य को खा रहे है।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

उन्होंने कहा कि जाति मजहब, वर्ग से ऊपर उठ कर सभी युवा वर्ग को इकट्ठा होना पड़ेगा और सत्ता ही नही अपितु व्यवस्था को बदलना होगा। युवा जागे और अपने अधिकार के लिए खड़े हो उनके साथ हमारी पूरी टीम रहेगी। औराई विधायक पर तंज कसते हुए कहा की काम कुछ नही पटिया पर नाम बड़े बड़े, ऐसे लोगों को 2022 में सबक सिखाना होगा। पूरे जिले में एक बड़ी मुहिम छेड़कर ऐसे लोगो को हटाना होगा। इस मौके पर राकेश गुप्ता, शुभम सिंह, राजू कनौजिया, राज गुप्ता, प्रभाकर सिंह, शिव नरेश यादव, संदीप पाण्डेय, महेंद्र यादव, त्रिवेणी सिंह, मनीष सिंह, शिवम आदि उपस्थित रहे।
– Advertisement –