यह हस्ताक्षर मात्र नहीं बल्कि दलाल को भस्म करने का महायज्ञ चल रहा है: डीएम सिंह

यह हस्ताक्षर मात्र नहीं बल्कि दलाल को भस्म करने का महायज्ञ चल रहा है: डीएम सिंह


– Advertisement –

यह हस्ताक्षर मात्र नहीं बल्कि दलाल को भस्म करने का महायज्ञ चल रहा है: डीएम सिंह

ओबैदुल्ला असरी
भदोही। औराई के बभनौटी बाजार के उचेठा कामाख्या मंदिर पर जिले में चल रहे हस्ताक्षर अभियान को बल देने युवा नेता डीएम सिंह गहरवार वहां पहुंचे। युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में वहां पर युवा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि यह हस्ताक्षर मात्र नहीं है बल्कि दलाल, चोर, बेईमान, भगोड़ों को भस्म करने का महायज्ञ चल रहा है। ऐसे जनप्रतिनिधियों का खुलकर विरोध करूंगा जो आजतक जनपद में न तो विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई और न ही अस्पताल दिया और न ही युवाओं के रोजगार के लिए कोई ठोस कदम उठाया। ऐसे शोषणकर्ताओं का परित्याग करना होगा। जो भदोही के भविष्य को खा रहे है।

– Advertisement –

– Advertisement –

– Advertisement –


उन्होंने कहा कि जाति मजहब, वर्ग से ऊपर उठ कर सभी युवा वर्ग को इकट्ठा होना पड़ेगा और सत्ता ही नही अपितु व्यवस्था को बदलना होगा। युवा जागे और अपने अधिकार के लिए खड़े हो उनके साथ हमारी पूरी टीम रहेगी। औराई विधायक पर तंज कसते हुए कहा की काम कुछ नही पटिया पर नाम बड़े बड़े, ऐसे लोगों को 2022 में सबक सिखाना होगा। पूरे जिले में एक बड़ी मुहिम छेड़कर ऐसे लोगो को हटाना होगा। इस मौके पर राकेश गुप्ता, शुभम सिंह, राजू कनौजिया, राज गुप्ता, प्रभाकर सिंह, शिव नरेश यादव, संदीप पाण्डेय, महेंद्र यादव, त्रिवेणी सिंह, मनीष सिंह, शिवम आदि उपस्थित रहे।

Jaunpur News: SP leader distributed balliwal and net to the players

Jaunpur News: Meeting held for disposal of maximum cases Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान Jaunpur News: Prajapati Samaj meeting concluded Jaunpur News: नरेन्द्र बने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants

– Advertisement –

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn