Jaunpur News : स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत बन रहा सामुदायिक शौचालय
मछलीशहर, जौनपुर। विकास खण्ड मछलीशहर के ग्राम पंचायत कोठारी में सामुदायिक शौचालय के साथ महिला स्वयं सहायता समूह केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत कोठारी के तीसरी बार निर्वाचित हुए प्रधान श्री संजय कुमार यादव ने कोठारी मोड़ के पास समुदायिक शौचालय के साथ—साथ यहाँ पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दुकान खोलकर लोगो की मदद करने योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है। उनके लिए एक दुकान की व्यवस्था इसमे की जा रही है जिससे आस पास की असहाय, गरीब महिलाओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
शौचालय के आस पास की जगहों का सुंदरीकरण कराने की योजना है जहाँ पर राहगीरों के जल जलपान, उठने बैठने की उत्तम व्यवस्था होगी।

यह सामुदायिक शौचालय भवन मड़ियाहूं रोड पर कोठारी मोड़ पर बनाया जा रहा है। ग्राम प्रधान संजय कुमार यादव ने बताया कि यहाँ पर शौचालय पहले बना हुआ था लेकिन सरकार की योजना को ध्यान में रखते हुए पूर्व में बने भवन को तोड़कर नए सिरे से कार्य कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि हमने इस स्थान का मेरे द्वारा चयन किये इस स्थान पर ऐसे भवन का निर्माण हो जाने से क्षेत्र तथा गांव का विकास होगा और लोंगो की सुविधाएं सुगम होगी। उक्त भवन का उद्घाटन जिलाधिकारी के द्वारा कराए जाने की योजना है।
The post Jaunpur News : स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत बन रहा सामुदायिक शौचालय appeared first on Tejas Today.