slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

लायन्स क्लब क्षितिज का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

लायन्स क्लब क्षितिज का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न


– Advertisement –

Jaunpur News : लायन्स क्लब क्षितिज का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

जौनपुर। लायन्स क्लब क्षितिज का दूसरा स्थापना दिवस समारोह नगर के एक होटल में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जयकृष्ण साहू जैकी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक/अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, जोन चेयरपर्सन दिलीप सिंह सहित अन्य मंचासीन लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् लायनेस एकता बरनवाल ने ध्वज वंदना किया। इसके बाद संस्था द्वारा सभी चार्टर सदस्यों को अंगवस्त्रम पहनाते हुये माल्यार्पण लायंस पिन लगाकर सम्मान किया गया। संस्थापक/अध्यक्ष श्री सिंह ने संस्था की स्थापना कैसे हुई, इस पर प्रकाश डाला। निर्वतमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने संस्था से सम्बंधित अपने अनुभवों को सदस्यों से साझा किया गया। साथ ही सभी से नये अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिलाया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक कौशल त्रिपाठी व विष्णु सहाय ने आये हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

– Advertisement –

– Advertisement –

– Advertisement –


कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया। वहीं लायनेस अध्यक्ष चेतना साहू, निवर्तमान अध्यक्ष अर्चना सिंह, सचिव नीतू सिंह व कोषाध्यक्ष सुषमा सोनकर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जहां कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर ने सदस्यों को गुड पे अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए सचिव प्रदीप सिंह ने गेम, क्विज, अंताक्षरी आदि का आयोजन किया। इस आयोजन में अतुल सिंह, नीरज सिंह, सर्वेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, रौनक साहू, दीपक साहू, दिलीप जायसवाल, डा. प्रशांत द्विवेदी, डा. चंदननाथ गुप्ता, अमित सोनी, देवानंद, जगदीश चंद्र मौर्य, हसन अब्बास, शिवेंद्र सेठ, डा. सतीश चंद्र मौर्य, अजय पाल, संजय जायसवाल, वैभव श्रीवास्तव, अचल साहू, आनंद साहू, राजीव साहू, जगरनाथ मोदनवाल सहित तमाम साथियों ने अपना सहयोग दिया।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Prajapati Samaj meeting concluded Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants Jaunpur News: नरेन्द्र बने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान

– Advertisement –

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn