Jaunpur News : सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव 31 को, संजय व शिवकुमार ने किया तूफानी दौरा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव 31 अगस्त को होना है जिसमें अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार संजय चौधरी व मंत्री पद के शिवकुमार यादव तथा कोषाध्यक्ष पद के हीरा लाल अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सुबह 8 बजे से अवकाश के दिन में भी विकास खण्डों का दौरा कर मतदान करने की अपील किये। चुनाव में मतदान करने का मौका मिलने पर विकास खण्डों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कर्मचारी भारी संख्या में अवकाश के दिन एकत्र हुए।

सभी कर्मचारियों से जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय चौधरी ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ हमेशा साथ रहेंगे। किसी भी कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में संजय चौधरी, शिवकुमार यादव तथा हीरा लाल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। बताया गया कि मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, सिकरारा, सुजानगंज और बक्शा में कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी।
The post Jaunpur News : सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव 31 को, संजय व शिवकुमार ने किया तूफानी दौरा appeared first on Tejas Today.