– Advertisement –
सीईपीसी चुनावः निर्यातकों से मिलने का एक गुट ने आयोजित किया कार्यक्रम
काफी संख्या में निर्यातकों ने कार्यक्रम में लिया भाग
चुनाव में अपने गुट के लिये वोटिंग करने की हुई अपील
ओबैदुल्ला असरी
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर एक गुट द्वारा नगर के चौरी रोड कार्पेट सिटी के सामने स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में निर्यातकों से मिलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में कालीन निर्यातकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशासनिक समिति के सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्याशी बनाए गए इम्तियाज अंसारी सूर्यमणि तिवारी, वासिफ अंसारी, अनिल कुमार सिंह, फिरोज वजीरी, श्रीराम मौर्या, असलम महबूब, रोहित गुप्ता, दर्पण बरनवाल, शेख आशिक, कैप्टन मुकेश शर्मा ने भाग लिया। शेष भारत व कश्मीर से प्रशासनिक समिति का चुनाव लड़ रहे कुछ प्रत्याशी किन्हीं कारणों से आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। चुनाव में भाग ले रहे सभी प्रत्याशियों का वहां पर मौजूद निर्यातकों से परिचय कराया गया। सभी ने वहां मौजूद निर्यातकों से इस पैनल से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग करने की बात कही। वहीं एकमा के पूर्व अध्यक्ष हाजी शौकत अली अंसारी, पूर्व अध्यक्ष रवि पाटोदिया, पूर्व अध्यक्ष हाजी गुलामन अंसारी व वर्तमान अध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सीईपीसी के प्रशासनिक समिति का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव जीतने के बाद उद्योग के विकास के लिए काम करें जिसके लिए इंडस्ट्रीज के लोग आप पर विश्वास करते हुए चुनाव जीताते हैं।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

कार्यक्रम में उद्योग की हालत और यहां की समस्याओ पर भी चर्चा हुई। सभी प्रत्याशियों की तरफ से कालीन निर्यातक सूर्यमणि तिवारी ने अपनी बातों को रखा और उद्योग के हित में कार्य करने तथा इंडस्ट्रीज की हर समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाया। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों का वासिफ अंसारी ने तहे दिल से आभार व्यक्त की तो वहीं युवा कालीन इम्तियाज अंसारी ने कहा कि व्यापारियों के हर अच्छे व बुरे वक्त में हम सब आपके साथ हैं। आप हमें जीता करके अच्छे मकाम पर भेजना चाहते हैं तो हमें एक मौका दें जिससे इंडस्ट्रीज के लिए हम सब कुछ कर सके वैसे भी करीब 8 साल से हमने ऐसे बहुत सारे काम उद्योग हित के लिए किया, वह चाहे मंत्री हो या भारत सरकार चिट्ठी व वार्ता के माध्यम से करता रहता हूं।
इस मौके पर यादवेंद्र राय काका, उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, हाजी अब्दुल रब अंसारी, इश्तियाक खां अच्छू, ओंकार नाथ मिश्र बच्चा, जफर महमूद अंसारी, इशरत वजीरी, कुंवर शमीम अंसारी जाबिर बाबू अंसारी, राजीव गुप्ता, परवेज अंसारी सरोई खुर्शीद अंसारी संजय मौर्य, संतोष तिवारी, भरत लाल मौर्य, हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, असद अंसारी, अहसन अंसारी नुमान अहमद, जावेद अंसारी, मेराज अंसारी, एजाज अंसारी, नेमन कार्पेट परवेज खां सैयाज अंसारी, हाजी अब्दुल बारी अंसारी, जहांजेब खां, उमैर अंसारी, भ्याज अंसारी, फिरोज अख्तर सिद्दीकी, एकबालुद्दीन खां, अब्दुल सलाम अंसारी, हाफिज अशरफ, तौसीफ अंसारी, अब्दुल अंसारी आदि लोग प्रमुख प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एकमा के पूर्व मानद सचिव पीयूष बरनवाल ने किया।
– Advertisement –