Jaunpur News : गरीब बच्ची की मदद को समाजसेवी सर्वेश जायसवाल ने की सहयोग की अपील
जौनपुर। नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती गरीब बच्ची के उपचार के लिये जायसवाल समाज के अगुवा सर्वेश जायसवाल ने समाज के लोग से उसकी मदद की अपील किया है। श्री जायसवाल के अनुसार बच्ची का नाम खुशी जायसवाल है जिसका एक हादसे में पैर टूट गया है तथा पेट की आंत भी फट गई है।
.

परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके चलते उसके उपचार में संकट आ रही है। इसी को लेकर श्री जायसवाल दिलीप जायसवाल सहित समाज के अन्य लोगों के साथ उक्त अस्पताल में पहुंचे। बच्ची की हर संभव मदद का आश्वासन देते हुये श्री जायसवाल ने समाज के लोगों से अपील किया कि सभी लोग आगे आकर उक्त बच्ची की मदद करें।
The post Jaunpur News : गरीब बच्ची की मदद को समाजसेवी सर्वेश जायसवाल ने की सहयोग की अपील appeared first on Tejas Today.