Jaunpur News : जनसंचार एवं पत्रकारिता पाठ्यक्रम में 6 सितम्बर से होगा प्रवेश

Jaunpur News : जनसंचार एवं पत्रकारिता पाठ्यक्रम में 6 सितम्बर से होगा प्रवेश


Jaunpur News : जनसंचार एवं पत्रकारिता पाठ्यक्रम में 6 सितम्बर से होगा प्रवेश

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संचालित एमए जनसंचार विषय में 6 सितंबर से सीधे प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने इस बार पाठ्यक्रम की फीस को कम कर दिया है। विवि परिसर में संचालित एमए जनसंचार पाठ्यक्रम में स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी सीधे प्रवेश ले सकते हैं। कोविड-19 को देखते हुए इस साल भी डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा विद्यार्थियों को मिली हुई है।

विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने बताया कि जनसंचार पाठ्यक्रम में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, वेब मीडिया, विज्ञापन, जनसंपर्क, वीडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन, इंटरनेशनल कम्युनिकेशन, मीडिया मैनेजमेंट, फोटोग्राफी समेत विभिन्न विषयों को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम मीडिया इंडस्ट्री के अनुरूप होने से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक साबित होगा। विवि परिसर में 1998 से जनसंचार पाठ्यक्रम की शुरुआत हुई थी।

मीडिया की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जनसंचार पाठ्यक्रम तैयार किया गया। समय-समय पर पाठ्यक्रम को मीडिया संस्थानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड किया जाता है। विभाग के पूर्व छात्र देश के बड़े मीडिया समूहों में पत्रकार से लेकर संपादक के पदों पर भी अपनी सेवा दे रहे हैं। राष्ट्रीय से क्षेत्रीय पत्रकारिता में विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News : फौजदार का आल्हा सुनकर रोमांचित हुये लोग Jaunpur News: नरेन्द्र बने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान

The post Jaunpur News : जनसंचार एवं पत्रकारिता पाठ्यक्रम में 6 सितम्बर से होगा प्रवेश appeared first on Tejas Today.



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn