– Advertisement –
Jaunpur News : धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
रिशु अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के मेन रोड स्थित जेसीज चौराहा के हुसैनगंज मोहल्ला में श्री राधा कृष्ण वृंदावन समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव पर भगवान श्रीकृष्ण का हुआ पूजा अर्चना एवं भक्तों को वितरित किया गया प्रसाद। कार्यक्रम में आर्यन, रिशु अग्रहरि, निखिल, गौतम, तुषार, निखिल, नीरज, हर्ष, राज, अमन, विशाल, प्रिंस अग्रहरी, छंगू अग्रहरि के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

वहीं नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर में भगवान श्री कृष्ण की झांकियां सजाई गई थी और पूर्व चेयरमैन के आवास के पास शाहगंज के कलाकारों ने नित्य कर अपनी झांकियों को प्रस्तुत किया सभी लोगों ने इसका आनंद उठाया जिसमें सुदामा संजय मोदनवाल, राधा नीतीश, कृष्णा अमित रवि, शंकर आकाश, राधा मोनी विश्वकर्मा और राहुल मोदनवाल सुदामा और अध्यक्ष संदीप मोदनवाल, रंजीत अग्रहरी, रोशन अग्रहरि, अनुभव जयसवाल के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
– Advertisement –