पुलिस प्रशासन के लापरवाही से श्रमिक बुजुर्ग की हुई मौत
जितेन्द्र सिंह चौधरी
हरहुआ, वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी के अंतर्गत भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई कि गोरक्षा की भूमि पर अवैध कब्जा एवं अवैध निर्माण का विरोुध करने पर बुजुर्ग दलित श्रमिक को पुलिस पकड़कर चौकी पर बिठा रखी थी। इससे घबराये बुजुर्ग की पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी।

स्थानीय निवासियों ने बार-बार पुलिस चौकी जाकर चौकी इंचार्ज हरहुआं को सूचित किया की बुजुर्ग की पत्नी की तबीयत गम्भीर रुप से खराब हो गई है। उन्हें उनकी पत्नी के से तुरंत मिलने दिया जाय। चौकी इंचार्ज द्वारा बुजुर्ग को उनकी पत्नी से नहीं मिलने दिया गया जिससे उनकी पत्नी की मौत हो गई। गुस्साए स्थानीय निवासियों द्वारा हरहुआ मेन हाइवे पर महिला की लाश रखकर सड़क जाम कर दिया गया है।
The post पुलिस प्रशासन के लापरवाही से श्रमिक बुजुर्ग की हुई मौत appeared first on Tejas Today.