महिला ने खुद को मारी गोली, खून से लथपथ मिला शव
विशाल रस्तोगी
महोली, सीतापुर। स्थानीय कोतवाली इलाके में रविवार को एक महिला ने अवैध असलहे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका मनोरोगी बताई जा रही है। घटना में इस्तेमाल असलहे को कब्जे में ले लिया गया है।महोली इलाके के कैथा मोहल्ला निवासी प्रीती मिश्रा (45) पत्नी शिवदत्त मिश्रा रविवार दोपहर घर में थी। इसी बीच महिला ने अवैध असलहे से सीने पर गोली मार ली। गोली लगते ही महिला मौके पर लहूलुहान होकर गिर गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पर महिला खून से लथपथ हालत में पड़ी थी।गंभीर हालत में परिजन उसे महोली सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने महिला की हालत को नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
पुलिस को मौके से घटना में इस्तेमाल अवैध असलहा मिल गया है। महोली कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि गोली मारकर खुदकुशी करने वाली महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। परिजनों का कहना है कि वह मनोरोगी थी, मामले में कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं हैं। परिजन शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले में जांच की जा रही है, जांच करके कार्रवाई होगी।
The post महिला ने खुद को मारी गोली, खून से लथपथ मिला शव appeared first on Tejas Today.