लड़कियों का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक के साथ ग्रामीणों ने किया ऐसा…
दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत पटेल नगर क्षेत्र में एक युवक को क्षेत्रवासियों ने पकड़कर उसके हाथ पैर बांधकर उसे बंधक बना दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उक्त युवक क्षेत्र में स्थित एक मकान में मजदूरी का कार्य कर रहा है जो विगत कुछ दिनों से अपने मोबाइल से उक्त क्षेत्र निवासी लड़कियों का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करता रहा।

वही उक्त लोगों ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे कि युवक को पकड़ लिया जाए जिसको दिन सोमवार को क्षेत्रवासियों ने मौके से पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को देते हुए पुलिस हिरासत में दे दिया। पकड़ा गए युवक मनीष यादव अलीनगर क्षेत्र के रेउसा गांव निवासी बताया जाता है। वहीं युवक ने अपनी गलती कबूल करते हुये कहा कि हमसे गलती हो गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
The post लड़कियों का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक के साथ ग्रामीणों ने किया ऐसा… appeared first on Tejas Today.