Jaunpur News : पुलिस लाइन में दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न, एसपी ने कलाकारों को किया सम्मानित
जौनपुर। नगर के पुलिस लाइन में दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक संध्या आयोजन पर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया। वहीं सिंगर राजेंद्र राज, मिनाक्षी चौबे, राहुल पाठक, अखिलेश त्रिपाठी ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

साथ ही झांकी में रिदम डांस के प्रोपराइटर अमन ने अपनी झांकी से सभी श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम आयोजक आरआई रजत पाल राव और हर्ष साउंड सिस्टम के प्रोपराइटर विनोद मिश्रा ने सभी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
The post Jaunpur News : पुलिस लाइन में दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न, एसपी ने कलाकारों को किया सम्मानित appeared first on Tejas Today.