Jaunpur News : जेसी सप्ताह के लिये जेसीआई क्लासिक ने बनायी रणनीति
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक ने 9 से 15 सितम्बर तक सम्पूर्ण भारत में आयोजित किये जाने वाले संस्था के सबसे बड़े कार्यक्रम जेसी सप्ताह को पूरी क्षमता से मनाने का ऐलान किया।
संस्थाध्यक्ष जेसी सुजीत अग्रहरि ने बताया कि न केवल भारतवर्ष में, अपितु पूरे विश्व मे संस्था प्रत्येक वर्ष 9 सितम्बर से जेसी सप्ताह का आयोजन करती है जिसका मुख्य उद्देश्य सेवा भावना एवं अन्य तरीकों से 1 सप्ताह तक हम आम जनमानस तक संस्था की बातों को पहुंचा सके और संस्था के कार्यों द्वारा आम जनमानस को भी उसका फायदा दे सके। सप्ताह भर चलने वाले कार्यों की अध्यक्षता हेतु संजीव साहू को जेसी सप्ताह अध्यक्ष चुना गया। अन्त में सचिव रौनक साहू ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
The post Jaunpur News : जेसी सप्ताह के लिये जेसीआई क्लासिक ने बनायी रणनीति appeared first on Tejas Today.