Jaunpur News : जल जीवन मिशन को लेकर हुई वृहद सामुदायिक बैठक
विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा मखदूमपुर के पंचायत भवन पर आज जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत एक वृहद सामुदायिक बैठक किया गया है जिसमें ग्रामसभा की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।

इस दौरान जल मिशन के अधिकारी पाइप द्वारा शुद्ध पेयजल हर घर को उपलब्ध कराने के लिए इस बैठक में पूरी जानकारी दी गयी। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता देवी, विनीता, सुनील यादव, विजयी विश्वकर्मा, जल मिशन के अधिकारी के साथ अमर गौतम प्रधानपति, साउद खान बीडीसी, ताईयब खान, अनिश खान, बहादुर गौतम पूर्व प्रधान आदि उपास्थित रहे।
The post Jaunpur News : जल जीवन मिशन को लेकर हुई वृहद सामुदायिक बैठक appeared first on Tejas Today.