– Advertisement –
Jaunpur News : 5 महीने बाद खुले प्राथमिक स्कूल, बच्चों के चेहरों पर छायी रौनक
बरसठी, जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बन्द हुए स्कूल बुधवार को खुल गये। अपने सहपाठियों से मिलने का उत्साह बच्चों के चेहरे पर झलक रहा था। उक्त अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बरसठी में छात्रों का स्वागत शिक्षकोंध्शिक्षिकाओं ने रोली चंदन एवं छात्रों की आरती उतारते हुए स्वागत किया अपने गुरुओं द्वारा इस तरह का स्वागत देखकर बच्चे अभिभूत हो गये।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) मछलीशहर के अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि हालांकि कोरोना के कारण बन्द पड़े हुए स्कूल की पढ़ाई बाधित न हो शिक्षकों ने ई पाठशाला, मोहल्ला क्लास, ह्वाट्सअप ग्रुप के माध्यम, दूरदर्शन के माध्यम से, रीड एलांग, प्रेरणा साथी बनाकर बच्चों को पढ़ाई अनवरत चलती रहे शिक्षकों ने मेहनत भी बहुत किया फिर भी शिक्षकों से हम आशा करते हैं, दुगुने उत्साह के साथ मेहनत करते हुए बच्चों के कोर्स को पूरा करायेंगे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बरसठी सुरेन्द्र सिंह पटेल, अश्वनी सिंह प्रधानाध्यापक/जिला संगठन मंत्री, शंकर कुमार, कुमुद सिंह, नगीना देवी, प्रतिमा गिरी, चन्दा देवी आदि उपस्थित रहे।
– Advertisement –