Jaunpur News : बीएसए ने ‘आओ फिर से स्कूल चले हम’ का किया उद्घाटन

Jaunpur News : बीएसए ने ‘आओ फिर से स्कूल चले हम’ का किया उद्घाटन


Jaunpur News : बीएसए ने ‘आओ फिर से स्कूल चले हम’ का किया उद्घाटन

विद्यालय में सर्वाधिक नामांकन के लिये जतायी प्रसन्नता

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। विद्यालय खुलने के प्रथम दिन पर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर पर पहुंचकर आओ फिर से स्कूल चले हम का उद्घाटन किया। इस दौरान बीएसए ने विद्यालय में सर्वाधिक नामांकन किये जाने पर विद्यालय स्टाफ पर प्रसन्नता जताई। बता दें कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर पर बीएसए डा. पटेल ने विद्यालय पहुंचकर आओ फिर से स्कूल चले हम का उद्घाटन फीता काटकर किया।

उद्घाटन के दौरान बीएसए ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह सहित उनके स्टाफ की प्रशंसा किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के लाइब्रेरी की भी तारीफ किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बीएसए को छात्रों की संख्या के हिसाब से बिल्डिंग कम होना बताया तो उस पर बीएसए ने जल्द से जल्द नई बिल्डिंग बनवाने के लिए कहा। इस दौरान बीईओ प्रिया पांडेय, अरुण मौर्य, अंजना सिंह, मंजूलता आदि की उपस्थिति रही।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News : फौजदार का आल्हा सुनकर रोमांचित हुये लोग Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Four arrested for beating pickup driver Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants

The post Jaunpur News : बीएसए ने ‘आओ फिर से स्कूल चले हम’ का किया उद्घाटन appeared first on Tejas Today.



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn