Jaunpur News : आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय का किया घेराव
एसपी से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी व धारा बढ़ोत्तरी की उठायी आवाज
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बाबू राम पाल व उनकी बेटी पर जानलेवा हमले को लेकर अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। एसपी से मिलकर हमलावरों की गिरफ्तारी और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा तब्दील किए जाने की मांग किया। अन्य अधिवक्ताओं पर हुए हमले और अपराध को लेकर आक्रोश जताया। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि अधिवक्ताओं को कोई समस्या हो तो सीधे मुझसे बात कर सकते हैं। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि 26 अगस्त 2021 को सिविल कोर्ट से घर जाते समय अधिवक्ता बबऊ जब अपने गांव उंचनी कला पहुंचे तो उनके पट्टीदारों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया उनके हाथ और पैर की हड्डियां तोड़ दी। बीच-बचाव करने आई बेटी पर भी जानलेवा हमला किया। पिता पुत्री जिला चिकित्सालय में गंभीर हालत में भर्ती हैं जिसे लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। बुधवार को काफी संख्या में अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी से कार्यवाही की मांग की।
अध्यक्ष समर बहादुर यादव, मंत्री भूपेश चंद्र रघुवंशी, सुभाष चंद्र यादव, अवधेश सिंह, ओम प्रकाश पाल, हिमांशु श्रीवास्तव, देवी प्रसाद सिंह, सी.पी. दुबे, नीलेश निषाद, अवधेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद थे। कुछ दिन पूर्व अधिवक्ता छोटे लाल विश्वकर्मा पर रास्ते में जानलेवा हमला किया गया था। इलाज के दौरान उनका पैर काटना पड़ा। उस मामले में भी धारा बढ़ोत्तरी की मांग की गई। इसके अलावा अधिवक्ता देवी प्रसाद सिंह व रागिनी पांडेय को भी विरोधियों द्वारा धमकी व आबादी पर निर्माण को लेकर कार्रवाई की मांग की गई।
The post Jaunpur News : आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय का किया घेराव appeared first on Tejas Today.