Jaunpur News : सफाईकर्मियों के हक-हकूक के लिये संघर्ष जारी रहेगाः संजय चौधरी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा का द्विवार्षिक चुनाव भारतीय महिला पीजी कालेज पीली कोठी में संपन्न हुआ। चुनाव जिलाध्यक्ष व मंत्री, कोषाध्यक्ष पद के लिए हुआ। सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे। अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में संजय चौधरी को 1774 मत प्राप्त हुए एवं उनके प्रतिद्वंदी अमर बहादुर को 1020 मत प्राप्त हुए जिसमें 10 मत निरस्त हुआ। इस प्रकार संजय चौधरी रिकार्ड 754 मतों से विजयी हुए। मंत्री पद के लिए हुए चुनाव में शिव कुमार यादव को 1781 मत प्राप्त हुए व उनके प्रतिद्वंदी केसरी प्रसाद को 1004 मत प्राप्त हुए जिसमें 12 मत निरस्त हुए।

इस प्रकार शिवकुमार यादव 777 के रिकार्ड मतों से विजई हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में हीरा लाल भारती को 1815 मत प्राप्त हुए एवं उनके प्रतिद्वंदी अजय लाल को 981 मत प्राप्त हुए जिसमें 14 मत निरस्त हुआ। इस प्रकार हीरा लाल 834 रिकार्ड मतों से विजई हुए। यह चुनाव राजेश कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत करंजाकला के पर्यवेक्षण एवं अंकुर बरनवाल जनपद अमेठी एवं तेज बहादुर भारतीय जनपद प्रयागराज चुनाव अधिकारीद्वय की देखरेख में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हक हकूक के लिए संघर्ष जारी रहेगा। जनपद के सफाई कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने पाएगा। इसके अलावा अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
The post Jaunpur News : सफाईकर्मियों के हक-हकूक के लिये संघर्ष जारी रहेगाः संजय चौधरी appeared first on Tejas Today.