हत्या के मामले में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
औराई पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को भेजा जेल
तेजस टूडे ब्यूरो
ओबैदुल्ला असरी
भदोही। औराई व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश को मंगलवार को महराजगंज स्थित अंडर पास के पास से गिरफतार कर लिया। जिसे पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने ज्ञानपुर के पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मामले का खुलासा किया। इस अवसर पर एसपी ने बताया कि औराई कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज में स्थित सरदार ढाबा पर 4 सितंबर 2019 की रात्रि करीब 9 बजे कमल सिंह, सूरज सिंह, अरुण सिंह तथा विशाल दुबे निवासी सहसेपुर खाना खाने गए थे। खाना खाने के पश्चात ढाबा मालिक द्वारा अधिक पैसा मांगने पर विवाद हो गया था।

ढाबा मालिक गुरमेल सिंह के ललकारने पर सुरेंद्र सिंह उर्फ सिन्दे ने अपने होटल के दो अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर कलछुल, राड व लाठी से कई वार कर दिए। जिससे मौके पर ही सूरज सिंह पुत्र स्व.तेजबहादुर सिंह की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मृतक के भाई की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 व 323 के तहत सुरेंद्र सिंह उर्फ सिन्दे व अन्य दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। आरोपी तभी से अपने ढाबा व मूल निवास बारदेके (ढोलन) जगरांव जिला लुधियाना पंजाब से फरार चल रहा था। एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी न होने की स्थिति में 3 जुलाई 2020 को आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। 30 जुलाई 2021 को पुरस्कार राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपया कर दिया गया था। मंगलवार को सूचना मिली की आरोपी महराजगंज अंडर पास के पास है।
औराई पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पहुंचकर आरोपी को गिरफतार कर लिया। आरोपी को गिरफतार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद दुबे, कांस्टेबल सर्वेश राय, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, दीपक यादव, सुनील कन्नौजिया, नीरज यादव व सुभाष यादव के साथ औराई कोतवाली के उपनिरीक्षक रामधनी यादव शामिल रहे। एसपी ने अभियुक्त को गिरफतार करने वाली टीम को 25 रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
The post हत्या के मामले में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.