मट्टन नाला में लाश मिलने से फैली सनसनी
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र के खानीपुर गांव के पास मट्टन नाला में बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे लाश उतराती देखकर नाला में नहा रहे लड़के डर से लाश लाश चिल्लाते हुये भागकर गांव में बताया ग्रामीण जाकर देखा और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस पहुंचकर लाश को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाया और लाश की पहचान कराया तो उपरोक्त थाना क्षेत्र के बेर्रहा कुसौली गांव निवासी राम आधार वर्मा 70 वर्ष पुत्र स्व, बाबूलाल वर्मा की पहचान हुई।

पुलिस मृतक के स्वजनों को सूचित किया स्वजनों ने लाश देखते ही रोने बिलखने लगे। पुलिस पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों ने बताया मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता था क्षेत्र में कहीं भी निमंत्रण में बिना बताये चले जाते थे। मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे मुरैनी गांव निमंत्रण में गये थे। रात में नहीं आये स्वजनों ने सोचा वहीं रुक गए होंगे।
The post मट्टन नाला में लाश मिलने से फैली सनसनी appeared first on Tejas Today.