Jaunpur News : फैक्ट्री मालिक को पीटकर किया घायल, सवा लाख लूट का आरोप
जौनपुर। सतहरिया स्थित एक कम्पनी के मालिक का आरोप है कि पवारा क्षेत्र मे मंगलवार सायं दो बाईक सवार तीन युवकों ने मारपीट किया तथा एक लाख पचीस हजार लूट कर फरार हो गए। आरोपित भी बगल के गांव के निवासी हैं। पुलिस का मानना है कि मामला पैसे के लेन देन का है जिसमें मारपीट हुई है घटना लूट की नहीं है।

सतहरिया में नूडल्स पास्ता बनाने वाली कम्पनी के मालिक सूरज मिश्रा निवासी हिम्मतपुर पवांरा मछलीशहर मे वसूली करने गए थे। शाम को 7 बजे वह अपनी मोटरसाईकिल से लौट रहे थे। पवारां बाजार के निकट उन्हे दो मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों ने रोक लिया, वह कुछ समझ पाते तक तीनो उन पर टूट पड़े।
आरोप है कि मारपीट कर बैग में रखे एक लाख पचीस हजार लूट ले गये। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सतहरिया मे भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया।
इस संदर्भ में पूँछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लूट नही है पैसे के लेन देन का मामला है। कम्पनी मे कुछ युवको से पैसे का विवाद था जिसको लेकर मारपीट हुई है। आरोपित युवक पड़ोसी गांव के हैं, सत्यता की जांच की जा रही है।
The post Jaunpur News : फैक्ट्री मालिक को पीटकर किया घायल, सवा लाख लूट का आरोप appeared first on Tejas Today.