– Advertisement –
Jaunpur News : विद्यालय स्वच्छता व स्कूल चलो अभियान का हुआ कार्यक्रम
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड के ब्लाक संसाधन केन्द्र सटवाँ में विद्यालय स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियो के साथ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने बीआरसी प्रांगण में स्थित कम्पोजिट विद्यालय सटवाँ में झाड़ू लगाकर व फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान का सुभारम्भ किया और सभी शिक्षकों से विद्यालय परिवेश साफ सुथरा बनाने की अपील करते हुए स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षक संकुलों की बैठक किया। बैठक में मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपील करने के साथ साथ शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि मैं हमेशा कर्मयोगी शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

इस अवसर पर डीसी प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय व मध्यान्ह भोजन डीसी अरुण मौर्य ने अपने विचार ब्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. जवाहर लाल यादव करते हुए अपने ब्लाक में कायाकल्प व मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षण प्रगति की पूर्ण जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय मिश्र ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक संकुल एआरपीगण सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी, अजीत प्रताप सिंह, राहुल सिंह, अवनीश मिश्र, हंसराज सिंह, संजय मिश्र, धर्मराज तिवारी, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, विजय कन्नौजिया, सुमन गुप्ता, संजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
– Advertisement –