जल बहुत अनमोल जिसका नहीं कोई मोल
जल हमारे जीवन में बहुत ही अनमोल है जो कि हमारे साथ साथ दुनिया के सभी लोगों के लिए बहुत ही जरूरी है इसके बिना जिंदगी खत्म हो जाएगी अभी हाल में ही चेन्नई में कई जगह जल संकट की समस्या गहराया है कई स्थानों पर पानी सूख चुके हैं कई लोग अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं कई ने अपने कार्य के घंटे घटा दिए तो वहीं कई होटलों ने तो दोपहर का खाना भी बंद कर दिया है जल बिना कुछ भी संभव नहीं है हमारे राज्य, जिले, क्षेत्र में देखा जाए तो लोग पानी बहुत ही बर्बाद करते हैं जल बर्बादी के कई तरीके हैं लोग नहाते समय इतना पानी गिरा देते हैं कि इससे और भी कई कार्य हो सकते हैं तो कोई शौच जाते है तो वहां पानी ज्यादा से ज्यादा बर्बाद करते हैं कपड़े धोते समय खूब मजे से पानी गिराया जाता है तो बाथरूम खूब मजे से पानी गिरा गिरा कर साफ़ किया जाता हैं बर्तन साफ करते समय तो, कहीं टंकी में पानी भरकर गिर रहा है, तो कहीं सड़क पर नल से पानी गिर रहा होता है तो कई लोगों द्वारा देखने के बाद भी नहीं बंद नहीं करते जब कभी भी किसी कारणवश एक दिन भी पानी घरों में नहीं आता तो लगभग सभी घरों में हाहाकार मच जाता है तब लोग बहुत बचा बचा कर पानी खर्च करते हैं तब जल का महत्व लोगों को समझ में आता है जब कोई वस्तु नहीं होती तभी व्यक्ति को उसके बारे में उसका महत्व समझ में आता है
रहने पर कोई महत्व नहीं समझते जब कभी मई-जून में परचंड गर्मी पड़ती है तब लोगों को इस जल का महत्व समझ में आता है और फिर भूल जाते हैं राज्य सरकार को इस विषय पर गहराई से ध्यान देने योग्य है और नल में पानी आने का समय सीमा तय करें दिनभर नलों में पानी देने की बजाय तो पाली में सुबह-शाम पानी देने का समय निर्धारित करें जिससे व्यर्थ में जल बर्बाद होने से बचे यदि आज हम और आप सभी लोग मिलकर इस समस्या पर अंकुश नहीं रखेंगे तो आने वाले दिनों में हमारे साथ साथ हमारी पीढ़ियां भी बहुत परेशान होंगी आने वाले समय में पानी और महंगे दाम पर खरीद कर पीना होगा, काम चलाना होगा और अगला विश्वयुद्ध जल के लिए ही होगा यही सत्य है।
The post जल बहुत अनमोल जिसका नहीं कोई मोल appeared first on Tejas Today.