ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
विजय चित्रांशी
सैयदराजा, चंदौली। शौच करने गई महिला की कालका मेल की चपेट में आने से पार्वती देवी 50 वर्षीय सैयदराजा कस्बे के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर निवासिनी (मायके) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रोज की भांति सुबह महिला शौच के लिए जाती थी जो रेलवे स्टेशन के समीप अलसुबह अपलाइन से कालका मेल के चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं आस-पास के लोगों ने बताया कि मृतका अपने मायके में कई विगत वर्षों से रह रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
The post ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत appeared first on Tejas Today.