दबंग ने विधवा महिला को बेरहमी से पीटा
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। विधवा महिला के साथ पूर्व परिचित दबंग ने बेरहमी से मारपीट की। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की विधवा महिला के साथ बीती रात पूर्व परिचित दबंग अशोक पटेल ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर अशोक ने महिला के साथ बेरहमी करते हुए जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान आरोपी ने विरोध करने पर पत्थर से हमला भी किया और महिला का कान काट लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि महिला का अशोक कुमार पटेल के साथ पहले से संबंध रहा है। दोनों के बीच घर में कल किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद की गई मारपीट के मामले में महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।
The post दबंग ने विधवा महिला को बेरहमी से पीटा appeared first on Tejas Today.