Jaunpur News : किसानों के अनाज का पैसा बकाया करके आरोपी फरार
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के कुछ किसानों ने आरोप लगाया है कि विनोद गुप्ता जो गांव में करीब 20 वर्षों से अनाज खरीद-फरोख्त करता था। किसानों का आरोप है कि आरोपी गांव के कई किसानों का गेहूं का बकाया पैसा नवंबर में देने का वादा किया था।

ग्राम प्रधान पति छोटे लाल बिंद पर आरोप है कि उन्होंने कूट साजिस करके उसका मकान अपने कब्जे में लेकर उसको रातों-रात गायब करा दिया जिससे सैकड़ों किसानों का पैसा डूबता नजर आ रहा है। थाना अध्यक्ष को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कुछ लोगों से विनोद गुप्ता ने बात की थी जिसमें उन्होंने अपने मकान का पैसा छोटेलाल पुत्र दल सिंगार बिंद के पास बकाया है ऐसा कह कर विनोद गुप्ता फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश राय ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
The post Jaunpur News : किसानों के अनाज का पैसा बकाया करके आरोपी फरार appeared first on Tejas Today.