ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी बोलेरो
गोविन्द वर्मा
हैदरगढ़, बाराबंकी। थाना लोनीकटरा क्षेत्र में सुल्तानपुर हाइवे पर छंदरौली मोड़ पर स्कूल जा रहे शिक्षकों के बोलेरो वाहन में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बोलेरो सवार कई शिक्षक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में जनपद सुल्तानपुरए अमेठी एवं बाराबंकी के हैदरगढ़ ब्लाक के शिक्षक व शिक्षिका सवार थी।

हादसे की सूचना मिलते ही त्रिवेदीगंज के शिक्षक हेमंत कुमार, हरेराम, राजेश कुमार व केशव सिंह सहित कई अन्य शिक्षक मौके पर पहुँचे। मानवता का उदाहरण पेश करते हुए घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर त्रिवेदीगंज सीएचसी पहुँचाया गया। डाक्टरों ने ब्लाक सिंहपुर जनपद सुल्तानपुर के शिक्षक अतुल कुमार, ब्लाक हैदरगढ़ की शिक्षिका मीनाक्षी नागर, बल्दीरायपुर सुल्तानपुर के सौरभ पाठक और दो अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए उनको लखनऊ रेफर कर दिया।
The post ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी बोलेरो appeared first on Tejas Today.