फरीदुल हक कॉलेज में हुआ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल मेमोरियल डिग्री कॉलेज तालीमाबाद सबरहद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री विकास कुमार सिंह (खाइकेट्रिक शोसल वर्कर, जिला चिकित्सालय जौनपुर) विशिष्ट अतिथि श्री पंकज वर्मा (साइकेट्रिक नर्स जिला चिकित्सालय जौनपुर) है। कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम के उद्बोधन द्वारा अतिथिओं का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने मानसिक रोग पर छात्रों से चर्चा परिचर्चा किये तथा विभिन्न मानसिक रोग जैसे मैनिया, डिप्रेशन और सिजोफेनिया नामक भयानक रोग के लक्षण और उपचार से निदान पाने के लिये विभिन्न उपाय बताये।

इसके उपरान्त विशिष्ट अतिथि ने समाज में फैले हुए विभिन्न वाद्य आडम्बर जैसे, जाइ-टोना और अंधविश्वास से निकल का व्यक्तिय को इलाज कराये। साथ ही साथ भन स्वच्छ हेल्प लाइन नं. 7754002726 पर काम करके आप अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. निजामुडी डॉ. अनाधिका पाण्डेय, श्री रियाज अहमद, श्री खुर्शीद हसन, श्री ओम प्रकाश चौकिया, डॉ. भास्कर तिवारी, डॉ. पूजा उपाध्यय आदि उपस्थित रहें।
The post फरीदुल हक कॉलेज में हुआ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन appeared first on Tejas Today.