Jaunpur News : रत्नाकर चौबे ने लोहिया पार्क में पारसनाथ जी की प्रतिमा लगाने की उठायी आवाज
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड के बिशुनपुर मझवारा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे ने नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित लोहिया पार्क में सपा के कद्दावर नेता पारसनाथ यादव की प्रतिमा लगाने के लिये शासन-प्रशासन से मांग किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जब पारसनाथ यादव कैबिनेट मंत्री थे। उनके अथक प्रयास से लोहिया पार्क का निर्माण हुआ। श्री चौबे ने कहा कि पूर्वांचल में पारसनाथ जी जैसा कोई नेता नहीं हुआ है।

वह पूर्वांचल के धरोहर थे। उनका एक राजनैतिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन बिना राग-द्वेष के उनके प्रतिमा की स्थापना करता है तो जनता में यह एक अच्छा संदेश जाएगा। प्रतिमा के माध्यम से लोगों को उनके राजनीतिक इतिहास की जानकारी भी मिलेगी। इसके लिए सपा ही नहीं, बल्कि जौनपुर की पूरी जनता शासन-प्रशासन की आभारी रहेगी।
The post Jaunpur News : रत्नाकर चौबे ने लोहिया पार्क में पारसनाथ जी की प्रतिमा लगाने की उठायी आवाज appeared first on Tejas Today.