सड़क निर्माण में बाधा डालने वालों के खिलाफ दिया गया पत्रक

सड़क निर्माण में बाधा डालने वालों के खिलाफ दिया गया पत्रक


– Advertisement –

Jaunpur News : सड़क निर्माण में बाधा डालने वालों के खिलाफ दिया गया पत्रक

उपजिलाधिकारी कार्यालय पर वार्डवासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

केराकत, जौनपुर। मनबढ़ों ने सार्वजनिक सड़क बनाने से रोका तो प्रदर्शन करते वार्डवासी पहुंचे उपजिलाधिकारी कार्यालय व समाधान दिवस में ज्ञापन दिया। लोगों के अनुसार केराकत टाऊन एरिया क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला गोला वार्ड में आराजी नं0-139 में बनी सडक जो खड़ण्जा लगने के लिए छोड़ी गयी थी। उपजिलाधिकारी केराकत के आदेश से खड़ज्जा लगवाया गया जिसमें जौनपुर-केराकत मुख्य सड़क के किनारे से साइफन डाला गया था। उसे टूटने के कारण निकालकर नाली को भी पक्की बनवाया गया तथा नाली की टूटी साइफन उसी तरह सड़क पर छोड़ा दिया गया जिससे रास्ता जाम हो गया जिसको हटवाने का कार्य किया जा रहा था। मुख्य सड़क से खड़ंजा लगाकर सीमांत अन्तर्गत जहां मिट्टी आदि रखी गयी थी।

– Advertisement –

– Advertisement –

– Advertisement –


वार्डवासियों के अनुसार उसे हटाने व अधूरा खड़ंजा लगाने का काम पुनः प्रारम्भ किया जा रहा था कि कस्बा केराकत के जय प्रकाश व हरिनाथ पुत्रगण इन्दर सड़क पर अपना अधिकार जमाते हुए जबरन रोकवा दिया गया। वार्डवासियों का आरोप यह भी है कि उक्त लोग जमीन पर अपना अधिकार जमा रहे है जबकि उनका आराजी नम्बर 131 सड़क के उत्तर तरफ स्थित है। दक्षिण की तरफ युक्त मार्ग से होकर लोग डाकखाना सुगमता से पहुंचते हैं। सड़क अधूरा होने से इस वक्त रास्ता जाम हो गया है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सम्पूर्ण निर्माण न होने से बरसात के दिनों में पानी भर जाता है।

गन्दगी से डेंगू विमारी का खतरा बढ़ने का डर वार्डवासियों को सता रहा है। वार्डवासियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी कि अधूरा कार्य पूरा कराने व मिट्टी तथा मलवाँ को हटवाकर खड़ंजा का कार्य पूर्ण कराने व विपक्षीगण पर पाबन्द लगायें। प्रदर्शन करने वालो में सभासद इंदु देवी, पंचम राम, पूर्व सभासद सत्य नरायन सेठ, एडवोकेट शारदा प्रसाद, अशोक सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, बल्लू साईं, दुर्गेश सेठ, इन्ताजर अहमद, फुलसेद, राजेश सेठ, अजय सेठ, समसे आलम, सलाउद्दीन, मेरान अहमद, मो. असलम शाह, मो. आरिफ, फिरोज, अख्तर, डब्लू गुप्ता, जितेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News : Accused absconding after paying farmers' grain money

– Advertisement –

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn