Jaunpur News : एनकाउंटर में मारे गए दो बदमाशों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

Jaunpur News : एनकाउंटर में मारे गए दो बदमाशों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू


Jaunpur News : एनकाउंटर में मारे गए दो बदमाशों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

जौनपुर। 10 अगस्त की सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गये दो बदमाशो की मजिस्ट्रीय जांच शुरू हो गयी है। इस जांच के लिए अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट नीतिश कुमार सिंह का बनाया गया है।
अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि 10 अगस्त 2021 को प्रातः 5:15 बजे थाना सिंगरामऊ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहरा में अपराधियों से पुलिस मुठभेड़ में अभिषेक गौतम पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सरोखनपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर व अभियुक्त नितिन मौर्या पुत्र जय प्रकाश मौर्या निवासी सिरकिना थाना सिंगरामऊ गोली लगने से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय जौनपुर लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा 10 अगस्त 2021 को परीक्षणोपरांत दोनों अभियुक्तों को मृत घोषित कर दिया गया।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश 11 अगस्त 2021 द्वारा अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट को संपूर्ण प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नामित किया गया है। उक्त घटना में मृतक/घायल या घटना से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है अथवा कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 20 सितंबर 2021 तक अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष संख्या 16 में किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान/साक्ष्य आदि अंकित करा सकता है।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News : Accused absconding after paying farmers' grain money

The post Jaunpur News : एनकाउंटर में मारे गए दो बदमाशों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू appeared first on Tejas Today.



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn