Jaunpur News: प्रशासन एवं कार्यकर्ताओं ने 7 दिन से फसे गौ माता का बचाया जान
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ जहाँ लोग अपनी जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए परेशान है वही दूसरी तरफ जनसहभागिता सेवा समिति के कार्यकर्ता लगातार गरीब, बेहसहरा लोगो की मदत के साथ साथ जानवरो की भी देख भाल करने के तात्पर्य रहता है इसीप्रकार लगभग एक सप्ताह से एक गौ माता त्रिलोचन जलालपुर आशिर्वाद होटल के समीप एक गड्ढे में फसी रही जिसकी सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की सहायता से 2 घंटे की सेस्क्यु के बाद गौ माता की जान बचाई गयी और गोशालय पहुचाया गया जिसमे मोके पर महजुद रहे जनसहभागिता सेवा समिति के सुलतान अहमद, गोलू अग्रहरि, शिवम गुप्ता साथ ही सिपाही पीयूष जीऔर उनके साथी जो 112 नंबर में महजुद रहे ऐसे कार्यकर्ताओं को देश दिल से सलाम करती है।

The post Jaunpur News: प्रशासन एवं कार्यकर्ताओं ने 7 दिन से फसे गौ माता का बचाया जान appeared first on Tejas Today.