– Advertisement –
Jaunpur News: शिक्षक दिवस पर पंतजलि योग परिवार ने शिक्षकों को किया सम्मानित
जौनपुर। पतंजलि योग परिवार द्धारा आयोजित रोगानुसार विशेष प्रशिक्षण शिविर में पाचवे दिन एसोसिएट प्रोफेसर डा. के.बी. यादव को सम्मानित किया गया! इसी क्रम में योग प्रशिक्षक डा. हेमंत, शिवपूजन, राजेश, अवधेश, दयाराम, धर्मैन्द्र, श्री कृष्ण पाण्डेय, डा. ओमप्रकाश यादव, श्री जयनाथ यादव, विकास योगी आदित्यनाथ लगो को सम्मानित किया गया! डा. के. बी. यादव ने कहा कि शिक्षक ही समाज का निर्माता होता है।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

पतंजलि योग समिति के, जिलामहमंत्री डा. ध्रुवराज योगाचार्य ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही समस्त समस्याओं का समाधन होता है। शिक्षा के, माध्यम से ही जीवन की समस्त समस्याओं अविद्या, अस्मिता, राग, द्धैवेश, अभिनिवेश से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। इसलिए गुरू ओम् का हमारे जीवन में बहुत महत्व है! कोरोना महामारी में भी हम लोगो ने, देखा कि डिजिटल सिस्टम से पढ़ाई का उतना महत्व नहीं है। जितना हम गुरु के सानिध्य में रखकर सिखते है! सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करके कार्य क्रम का समापन किया गया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Advertisement –