– Advertisement –
Jaunpur News: विशाल बने जेसी सप्ताह चेयरमैन
शाहगंज। जेसीआई इन्डिया के निर्देशन में नौ से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले जेसी सप्ताह के चेयरमैन की जिम्मेदारी जेसीआई शाहगंज संस्कार के उपाध्यक्ष प्रबंध विशाल जायसवाल को दी गई। संस्था के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।
संस्था के अध्यक्ष जेसी मो. शाहिद नईम के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान में आयोजित बैठक में जेसी शाहिद अंसारी ने विशाल जायसवाल के नाम पर सहमती जताई। जिसपर लोगों ने अपना समर्थन दिया।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

नव नियुक्त चेयरमैन ने जेसी सप्ताह को कामयाब और यादगार बनाने का संकल्प लेते हुए सदस्य व पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की। बैठक में जेसी गुलाम साबिर, एखलाक खान, पंकज सिंह, फजले ईलाही, रजा हुसैन, जरियाब बेग, प्रेम प्रकाश, सेराज आतिश, मिन्हाज एराकी, साकिब खान, नसीम अहमद, तारिक एराकी आदि रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Advertisement –