– Advertisement –
Jaunpur Nens : पतंजलि ध्यान योग प्रशिक्षण शिविर में कराया योगाभ्यास
बक्शा, जौनपुर। भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में स्थानीय क्षेत्र के सरायलोका में आयोजित पतंजलि ध्यान योग प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को प्रातः पतंजलि योग समिति के महामंत्री डा. ध्रुवराज योगाचार्य ने योगाभ्यास कराया। डा. ध्रुवराज ने कहा कि साधकों को यौगिंक जागिंग, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, गरुण आसन, त्रिकोण आसन, मकरासन, भुजंग आसन, शलभ आसन, मर्कटासन आदि का अभ्यास कराया गया।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

सरायलोका के प्रधान ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में भी पहले की तरह शारीरिक श्रम में कमी आयी है। बच्चों, युवाओं और बुजुर्ग सभी को योगाभ्यास करना चाहिये । मो. शुकुरुल्ला ने कहा कि सभी लोगों को योगाभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर जयनाथ, राजनाथ, जय नारायन, लालजी, सुरेन्द्र, फूल चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Advertisement –