– Advertisement –
Jaunpur News : पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया बदमाश ढेर
एक आरक्षी जख्मी, सरपतहां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
डॉ. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह (झोखरिया) के पास बुधवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अन्तर्जनपदीय इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश मारा गया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय मयफोर्स क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि एक अन्तर्जनपदीय शातिर इनामिया बदमाश के अपने एक साथी के साथ क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नियत से आने की सूचना प्राप्त हुई।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सक्रिय हो गये। उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही थाना कोतवाली शाहगंज प्रभारी सुधीर कुमार आर्या, प्रभारी निरीक्षक खेतासराय राजेश कुमार तथा स्वाट प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के साथ मयफोर्स मौके पर पहुंच गये तथा बदमाश के आने की सूचना वाले स्थान पर घेराबंदी कर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच उक्त स्थान पर पहुंचे बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी जिससे कांस्टेबल संजय सिंह जख्मी हो गये। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि रात्रि का फायदा उठाकर उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
जख्मी बदमाश को पुलिस इलाज के लिये जिला अस्पताल ले गयी जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की पहचान सुलतानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित अमरेथू डड़िया निवासी प्रशांत पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय के रूप में हुई। मृत अभियुक्त के पास से पुलिस द्वारा एक पिस्टल व एक तमंचा तथा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, खोखा, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। मृतक बदमाश कादीपुर कोतवाली थाना जनपद सुलतानपुर का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके ऊपर लूट, डकैती, हत्या, चोरी, रंगदारी, जान से मारने के प्रयास जैसे कई अभियोग पंजीकृत है। मृत हिस्ट्रीशीटर के ऊपर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र द्वारा पचास हजार तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अम्बेडकरनगर द्वारा पचीस-पचीस हजार का इनाम घोषित है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Advertisement –