Jaunpur News : प्रसव के दौरान महिला व बच्चे की मौत

Jaunpur News : प्रसव के दौरान महिला व बच्चे की मौत

– Jaunpur Hub –

Jaunpur News : प्रसव के दौरान महिला व बच्चे की मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शाहगंज मार्ग स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार की रात प्रसव के दौरान महिला व बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैयाकाजी निवासी पीड़ित पति विजय अग्रहरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शाहगंज मार्ग स्थित एक अस्पताल में अपनी पत्नी नीलम अग्रहरी को शुक्रवार की सुबह 8 बजे जब प्रसव दर्द शुरू हुआ तो भर्ती कराया।

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –

– Jaunpur Hub –


जहां चिकित्सक व कर्मचारियों ने 12 घण्टे मरीज को रोकने के पश्चात शुक्रवार की रात्रि 8 बजे आपरेशन किया। आपरेशन के दौरान महिला की हालत गंभीर हो गई। इसी दौरान महिला व जन्मे बच्चे की मौत हो गई। चिकित्सक की लापरवाही के कारण जन्मे बच्चे व नीलम की मौत हुई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए चिकित्सक व कर्मचारी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर चौकियां चौकी प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजय गौड़ समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

– Jaunpur Hub –

JaunpurHub

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn