– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : जेसीआई शाहगंज सिटी ने चलाया सदस्यता अभियान
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा जेसी सप्ताह के दूसरे दिन सदस्यता अभियान चलाया गया। इसके तहत एक चिकित्सक, एक सभासद एवं एक युवा व्यवसायी को संस्था की सदस्यता दिलाई गई। जेसी सप्ताह चेयरमैन उज्ज्वल सेठ ने बताया कि सप्ताह के दूसरे दिन जेसीआई इंडिया से समाज के उल्लेखनीय लोगों को संस्था से जोड़ने के दिशा निर्देश मिले थे। इसके तहत एक डॉक्टर, एक समाजसेवी एवं एक युवा व्यवसायी को संस्था की सदस्यता दिलाई गई।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सक डा. विपिन तिवारी, नगर पालिका के सभासद एवं समाजसेवी भुवनेश्वर मोदनवाल और युवा व्यवसायी आशुतोष जायसवाल को संस्था से जोड़ा गया। मंडल समन्वयक सौरभ सेठ ने तीनों नये सदस्यों को माल्यार्पण किया और पिन पहनाकर संस्था में स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक सचिन वर्मा ने किया। इस मौके पर सचिव वीरेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष निर्भय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779
– Jaunpur Hub –