– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : साइकिल चोरी से छात्र हो रहे परेशान
श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में आये दिन लगातार साइकिल चोरी होने से छात्र परेशान हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन पूर्व में एक छात्रा प्रियांशु यादव चाकसूदी निवासी की साइकिल चोरी हो गई। उसने बताया कि पराऊगंज चौराहे पर स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान पर फोटोकॉपी कराने के लिये साइकिल खड़ी करके गई थी जब वह बाहर आई तब दुकान से उसकी साइकिल नदारद थी। वहीं सक्रिय चोरों का गिरोह लगातार साइकिल चोरी करने में जुटा हुआ है।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

ऐसे में शनिवार की दोपहर चौराहे पर स्थित एक कॉपी किताब की दुकान से किताब खरीद रहे छात्र शुभम उपाध्याय ग्राम बिंद की साइकिल चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। दुकान पर लगी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से लोगों ने देखा तो एक नवयुवक साइकिल लेकर जाता हुआ दिखा। मामला को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने बताया कि लगातार छात्रों की साइकिल चोरी हो रही है। साइकिल के गिरोह को जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –