– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : बेहोशी की हालत में मिला दो दिन से लापता युवक
बृजेश यादव
गभिरन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में दो दिन से लापता युवक रहस्मयी परिस्थितियों में पानी से भरे एक गड्ढे में बेहोशी की हालत में मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को स्थानीय सीएचसी ले गई जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शादिक अली (30 वर्ष) पुत्र सब्बीर अंसारी घर पर छोटी दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करता है।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

बीते गुरुवार की शाम दुकान का सामान लेने के लिये घर से पटैला बाजार गया था लेकिन दो दिनों बाद भी घर न लौटने से परिजन परेशान थे। गांव के ईदगाह के पास शनिवार को लकड़ी बीनने गयी एक महिला को पानी से भरे गड्ढे में बेहोशी की हालात में एक युवक दिखाई दिया। जिसका हाथ व पैर पानी में डूबा था सिर्फ सिर दिखायी पड़ रहा था। उसने शोर मचाकर गांव वालों को बताया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मिट्टी से लथपथ युवक की पहचान सादिक पुत्र सब्बीर के रूप में की। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे स्थानीय सीएचसी ले गई। जहां से बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –