– Jaunpur Hub –
Jaunpur News : प्रसिद्ध गायिका रूप केडिया ने ली जेसीआई जौनपुर क्लासिक सदस्यता की शपथ
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा 9 सितम्बर से पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे जेसी सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्था के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने एवं उसकी सेवा भावना और मूल उद्देश्य का प्रचार प्रसार करने हेतु किसी विशिष्ट एवं अपने कार्यक्षेत्र के साथ साथ सामाजिक रूप से प्रसिद्ध व्यक्ति को जिले स्तर पर संस्था का सदस्य बनाये जाने हेतु चल रहे अभियान के अंतर्गत जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने वाराणसी में निवास कर रही संगीत क्षेत्र की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती रूप केडिया को अपनी संस्था का सदस्य मनोनीत किया एवं अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि के कुशल निर्देशन में वाराणसी जाकर उन्हें सदस्यता की शपथ दिलाई।
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –
– Jaunpur Hub –

इस अवसर पर जेसी सप्ताह अध्यक्ष संजीव साहू ने बताया कि श्रीमती रूप केडिया हिंदी गायन में न केवल जिले स्तर पर अपितु प्रदेश स्तर पर संगीत के क्षेत्र की जानी मानी एवं लोकप्रिय गायिका है, जो क्लासिकल गीतों पर विशेष पकड़ रखती है और इनके द्वारा संस्था की सदस्यता ग्रहण करना निश्चित तौर पर संस्था के लिए गौरव की बात है। श्रीमती रूप केडिया ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि वह जेसी सदस्यों द्वारा दिये गए सम्मान से भावविभोर है और संस्था के साथ जुड़ना उनकी जिंदगी के गौरवशाली क्षणों में से एक है और वह सदैव संस्था के हित में हर स्तर पर अपनी सेवा देती रहेंगी। इस अवसर पर सचिव रौनक साहू समेत जेसी योगेश साहू, संजीव साहू, सुजीत अग्रहरि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Jaunpur Hub –